सरगुजा

सीसीटीवी की मदद से लैपटॉप चोरी का आरोपी गिरफ्तार
01-Aug-2022 8:42 PM
सीसीटीवी की मदद से लैपटॉप चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कैमरा लगाने वाले मकान मालिकों को किया जाएगा सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 अगस्त।
लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। चोरी के आरोपी सहित दो लैपटॉप बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका अहम रही। कैमरा लगाने वाले मकान मालिकों को सम्मानित किए जाने के बात पुलिस ने कही है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी वरुण पाठक निवासी शिवधारी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जुलाई को घर के बाहर कमरे में रखे दो लैपटाप को बैग सहित अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और नेतृत्व में थाना प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 50 सी.सी.टी.वी.फुटेज चेक किया गया।
 
हुलिया के आधार पर तथा मुखबिरों की सूचना पर संदेही शानू केडिया निवासी पटपरिया को थाना लाकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी शानू केडिया शातिर किस्म का है जो पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news