सरगुजा

सेवानिवृत पुलिस अफसरों-कर्मियों को सम्मान कर दी विदाई
02-Aug-2022 7:56 PM
सेवानिवृत पुलिस अफसरों-कर्मियों को सम्मान कर दी विदाई

एसपी ने शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 अगस्त।
सरगुजा पुलिस में पदस्थ निरीक्षक आर. के. केशरवानी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक सिरील तिर्की के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारियों/कर्मचारियों को विदाई दी गई।

सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, उसके लिए आप दोनों प्रशंसा के पात्र हंै।

सेवनिवृत अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके कार्यकाल के अनुभव को साझा किया गया एवं सेवनिवृति के पश्चात की योजनाओं के संबंध मे भी जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सेवनिवृति के पश्चात भी पुलिस विभाग के उच्च अनुशासन से स्वच्छ समाज के निर्माण मे सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही कार्यालयीन स्टाफ को जल्द सभी कार्रवाई पूर्ण कर सभी देयताय पूर्ण करने एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
 
विदाई सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  अखिलेश कौशिक, फबियानुस तिर्की, जयराम चरमाको, अजीत मिश्रा, कार्यालयीन स्टाफ एवं सेवनिवृत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी के परिवारों के सदस्य आयोजन में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news