सरगुजा

नशीली कफ सिरप समेत 2 बंदी
10-Aug-2022 8:38 PM
नशीली कफ सिरप समेत 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 अगस्त।
लुंड्रा पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी लुंड्रा अपने हमराह स्टाफ के साथ 9 अगस्त को थाना क्षेत्र में संदिग्धो की चेकिंग,वारंटी धर पडक़, तथा नशे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ग्राम भ्रमण, पेट्रालिंग पर रवाना हुए थे,कि पतराडीह चौक के पास कोरनधा की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में सफेद बोरे में कुछ सामान रखकर आते दिखे जो पुलिस वाहन को देखकर कर विपरीत दिशा में भागने लगे।

पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करते हुए पकडक़र पूछताछ किया तो अपना नाम धनुष पैकरा एवं नरेन्द्र शुक्ला बताये एवं बोरे में रखे समान के बारे में पूछताछ करने पर उचित जवाब न देने पर संदिग्ध प्रतीत होने से संदेहियों का बारी-बारी से तलाशी लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपी धनुष पैकरा के कब्जे के मोटर सायकल के डिक्की से 25 नग अवैध कप सिरप एवं आरोपी नरेन्द्र शुक्ला के कब्जे की सफेद बोरी में 125 नग कफ सिरप कुल 150 नग जुमला कीमती 18,555 रूपये का बरामद किया गया।

आरोपियों से उपरोक्त अवैध मन: प्रभावी कफ सिरफ बरामद होने पर आरोपियों पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान ‘नवाविहान’ चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा ‘नवाबिहान’ अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news