सरगुजा

अभाविप ने किया प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
21-Sep-2022 1:17 PM
अभाविप ने किया प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

प्रत्यक्ष प्रणाली से की छात्रसंघ चुनाव की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय महाविद्यालय परिसर के सम्मुख छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की माँग को लेकर उच्चशिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।

ज्ञात हो कि अभाविप प्रारंभ से ही प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहा है और इस संदर्भ में इस वर्ष प्रत्येक महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में ज्ञापन सौंपा था ।

अभाविप का सुविचारित मत है कि छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से ही समाज के सम्मुख एक शसक्त छात्र नेतृत्व उभर कर सामने आती है जो निकट भविष्य में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करती है ।

प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से छात्र संघ चुनाव हुए और राजस्थान की युवा शक्ति ने जिस तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन को नकारा, उससे छत्तीसगढ़ सरकार डरी हुई है और कहीं पूरे प्रदेश की युवा शक्ति उसे नकार न दे, इस डर से वह छात्र संघ चुनावों से पीछे हट रही है। प्रदेश सरकार छात्र शक्ति से डर रही है।

जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों के अधिकार के लिए सैदव संघर्षरत रही है हम विद्यार्थियों के अधिकार का हनन नहीं होने देंगे। इसी निमित्त आज पीजी कॉलेज अंबिकापुर के सम्मुख विद्यार्थियों संग अभाविप अंबिकापुर द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से यशराज सिंह,आर्यन गुप्ता, रोहन मंडल, योगेश सिंह, राकेश गुप्ता, अंश पांडे,यश, विशाल,अंकित, आकाश, आजाद, सचिन, करण एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news