सूरजपुर

खेल से शरीर स्वस्थ रहता है तथा स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है-अखिलेश
07-Oct-2022 2:09 PM
खेल से शरीर स्वस्थ रहता है तथा स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है-अखिलेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  7 अक्टूबर।
ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के स्थानीय खेल ग्राउंड में गुरुवार को खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रोत्साहित करने व खेलो के प्रति जागरूकता के साथ खेल भावना का विकास करने छ:दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह के हाथों फीता काटकर किया गया।

इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद इत्यादि में महिला व पुरूष प्रतिभागी बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे।
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभारंभ करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि लुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को संरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक शुरू किया गया है, जिसमें ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है तथा स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। गांव के सभी युवा अपने-अपने पसंद के खेल में भाग लेकर प्रतियोगिता का आनंद उठायें।
इस दौरान एसडीएम सागर सिंह,जनपद सीईओ विनय गुप्ता,कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष प्रताप सिंह, विनय पावले, सुनील केवर्थ,एबीईओ घनश्याम सिंह, राम यादव, राजू यादव,सहित काफी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news