जशपुर

विधायक पहुंचे बगीचा ब्लॉक के कई गांव, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, किया निराकरण
08-Oct-2022 8:16 PM
विधायक पहुंचे बगीचा ब्लॉक के कई गांव, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, किया निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,  8 अक्टूबर।
विधायक विनय भगत सुबह से सघन दौरे पर निकल पड़े और बगीचा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

श्री भगत शुक्रवार को फिर बगीचा विकासखंड के दौरे में थे, जहां उन्होंने कलिया बूटगां, डूमरपानी, जोराजाम पत्ताकेला, भितघरा बरटोली पहुंचकर लोगों से उनका हाल चाल जानने  पहुंचे एवं भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना एवं त्वरित निराकरण व घोषणा की।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में डूमर पानी के युवाओं की मांग को पूरी करते हुए मैदान समतलीकरण करने के लिए 1 लाख रुपये एवं सरकारी राशन दुकान खोलने की घोषणा की।

 महिलाओं ने की थी राशन दुकान मांग- महिलाओं का कहना था कि उनके ही गांव में एक राशन दुकान हो, ताकि ग्रामीण को दूर जाना नहीं पड़ेगा, महिलाओं की मांग को विधायक ने पूरा किया।

जोराजाम में लोगों की पेयजल समस्या को सुनते ही तत्काल अधिकारियों को फोन किया और कहा-बरसात खत्म होगी, पेयजल के लिए हैंडपंप की व्यवस्था की जाएगी।

भीतघरा बरटोली मेें विधायक विनय भगत ने सीसी सडक़, पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। दिव्यांग व्यक्ति से उनका हाल जाना, उन्हें बैटरी ट्राईसाइकिल देने की बात करते हुए जिला अधिकारी को फोन लगाया। राशनकार्ड संबंधित समस्या को लेकर जनपद फोन लगवाकर तत्काल बनाने के निर्देश दिये एवं स्वागत मंडली को 15 हजार एवं छोटे बच्चों को नगद 2 हजार देकर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news