जशपुर

हत्या के 2 प्रकरण, 3 आरोपी गिरफ्तार नशे में दिया घटना को अंजाम
10-Oct-2022 3:33 PM
 हत्या के 2 प्रकरण, 3 आरोपी गिरफ्तार  नशे में दिया घटना को अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर नगर,  10 अक्टूबर। शराब की नशे में आरोपी ने मारपीट कर दी,  इलाज के दौरान मौत हो गई। कुनकुरी पुलिस ने 2 अलग-अलग हत्या के प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत उक्त दोनों हत्या की घटना में अत्याधिक शराब पीने के कारण नशे में गुस्सा आने के कारण आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार थाना कुनकुरी में प्रार्थी आदित्य चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके पिता अरुण चौहान को 7 अक्टूबर को राजू चौहान एवं कोबरा उर्फ राजेश राम के द्वारा बाजार डॉड शिव मंदिर के पास किसी बात को लेकर मारपीट कर जमीन में पटकने से उसके सिर मुंह नाक कान से खून निकला एवं वहां पर बेहोश हो गया जिसे होली क्रास अस्पताल में लाया गया परंतु गंभीर चोट लगने के कारण अंबिकापुर उचित इलाज के लिए लेकर गए जहां पर 8 अक्टूबर को प्रात: लगभग 6 बजे अरुण चौहान की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस सहायता केंद्र अंबिकापुर के द्वारा मौके पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं थाना कुनकुरी में धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त घटना को अरुण चौहान के पुत्र के द्वारा देखा गया, जिससे उसका एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपियों ने शराब के नशे में उक्त हत्या की घटना को अंजाम देना बताए। आरोपी राजू चौहान (45) बजारडाड कुनकुरी एवं कोबरा उर्फ राजेश राम (22) तुरी बस्ती कुनकुरी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध सबूत पाए जाने पर पाए जाने पर 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया।

एक अन्य प्रकरण में लोटा पानी निवासी राजबल राम (25) के द्वारा अपनी पत्नी चिंरंगो बाई (32 वर्ष) को 7 अक्टूबर को खाना नहीं देने के कारण राजबल राम के द्वारा शराब के नशे में गुस्से में आकर मृतिका चिरंगो बाई को हाथ मुक्का एवं लाठी से मार कर हत्या कर दिया। जिस पर से थाना कुनकुरी में धारा 302, 201 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी ने घटना घटित कर मृतका के पहने हुए कपड़े को निकालकर छुपा दिया था जिसे   मेमोरेंडम कथन अनुसार जब्त किया गया। घटना के समय दोनों पति पत्नी शराब के नशे में थे। पति राजबल के द्वारा शराब के नशे में गुस्से में आकर हत्या करना स्वीकार किया गया। 

गवाहों के कथन एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी राजबल के द्वारा धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाए जाने पर उसे 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

थाना कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत उक्त दोनों हत्या की घटना में अत्याधिक शराब पीने के कारण नशे में गुस्सा आने के कारण आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में मृतक, मृतिका एवं तीनों आरोपी शराब के नशे में थे।        

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news