जशपुर

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
11-Oct-2022 5:01 PM
एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

मुश्किल हालत में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 अक्टूबर। सोमवार सुबह पतराटोली के पास रास्ते में ही एम्बुलेंस में शिशु का जन्म हुआ। मुश्किल हालत में एमटी ने सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

जशपुर जिले के दुलदुला गांव मकरीबंधा निवासी रीना पति भाग्यरथी को परिजनों के द्वारा सीएससी दुलदुला में रात को प्रसव के लिए लाया गया था। महिला की हालत मुश्किल में थी। दुलदुला सीएससी से जिला चिकित्सालय भेजा गया था, लेकिन दुलदुला से 10 किलोमीटर की दूरी पर ही रास्ते में ही महिला ने एम्बुलेंस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। 

एमटी फातिमा चौहान ने बताया कि मुश्किल हालात में नवजात शिशु का जन्म हुआ है। दरअसल सीएचसी में बताया कि बच्चे का हेड बड़ा हो गया हैं। कॉम्प्लिकेटेड यानी मुश्किल है। 

शिशु गर्भाशय में रहने के दौरान ही मेकोनियम त्याग दिया। जिससे दुलदुला सीएचसी से रेफर किया गया। लेकिन 10 किलोमीटर के दूरी पर ही शिशु का जन्म हो गया।

एमटी ने बताया कि जन्म के बाद बच्चे और माँ को दुलदुला सीएससी में ले जाया गया और दोनों स्वस्थ्य हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news