जशपुर

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, 271 लोगों की जांच
12-Oct-2022 2:06 PM
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, 271 लोगों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 अक्टूबर। 
मेगा कैंप का शुभारंभ विधायक विनय कुमार भगत के द्वारा किया गया। इसके सफल आयोजन हेतु जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में 1 से 9 अक्टूबर तक वयोवृद्धों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर विभिन्न रोगो से ग्रसित वयोवृद्ध मरीजों का चिन्हांकन किया गया। उक्त चिन्हांकित मरीजों को जिला चिकित्सालय स्तर पर आयोजित मेगा कैंप में वाहन व्यवस्था से लाया गया।

शिविर में आये हुए  मरीजों एवं उनके परिजनों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा  कि हमारे बड़े बुजुर्गों का देखाभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अत: हमको उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिये तथा समय-समय पर अपने बड़े बुजूर्गो का स्वास्थ्य जॉच कराते रहना चाहिए। सुदूर ग्रामीण अंचल से जिला स्तर पर आयोजित मेगा वृद्धजन स्वास्थ्य कैंप तक हितग्राहियों को लाकर उचित चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किये जाने कि  विधायक के द्वारा सराहना की गई।  

उक्त वृहद वृद्धजन स्वास्थ्य जांच शिविर मेगा कैंप के संबंध में चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जशपुर जिला में वयोवृद्ध मरीजों हेतु 1 से 15 अक्टूबर तक विषेष पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् 10 अक्टूबर को जिला स्तर पर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न विकासखंडों से चिन्हाकित मरीजों के साथ-साथ जिला मुख्यालय में निवासरत वयोवृद्ध मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समस्त चिकित्सकिय स्वास्थ्य सुविधायें नि:षुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कहा गया की जो व्यक्ति 60 वर्ष अथवा अधिक की आयु सीमा में आ चुके हैं एैसे व्यक्तियों को गैर संचारी रोग होने की संभावना अत्याधिक होती है।

जिसके प्रति हमारे वृद्धजन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रह पाते। एैसे में ये हमारी कर्तव्य है कि हम अपनी जिम्मेदारी समझे और समय-समय पर उनका संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कराते रहे।  
राष्ट्रीय वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर. एन. केरकेट्टा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु उक्त कार्यक्रम का जिलें में वर्ष 2013 से संचालन किया जा रहा है जिसके तहत् जिला चिकित्सालय स्तर पर 10 बिस्तरीय वयोवृद्ध वार्ड का संचालन व दैनिक ओ.पी.डी. सुविधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सप्ताह में दो दिवस विषेष बुजूर्ग स्वास्थ्य जॉच व उपचार ओ.पी.डी. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सप्ताह में एक दिवस विशेष बुजूर्ग स्वास्थ्य जॉच व उपचार ओ.पी.डी. का संचालन किया जा रहा है। जिसमें समस्त पंजीकृत वयोवृद्ध मरीजों को समस्त चिकित्सकीय स्वास्थ्य सुविधायें नि:शुल्क प्रदान की जाती है। साथ ही डॉ. आर. एन. केरकेट्टा के द्वारा जानकारी देते हुये कहा गया की 60 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों को गैर संचारी रोग के साथ अन्य रोगो यथा:- पर्किन्सन, अवसाद, अलजाइमर, जोडो का र्दद, गठिया, श्वांस रोग, ऑस्टियोपोरोसिस आदि का खतरा सर्वाधिक होता है जिसका कारण बढती उम्र के साथ शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होने लगता  है।

बुजुर्गों के स्वास्थ्य के देखभाल के संबंध में पूछे जाने पर जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जो व्यक्तियों 60 वर्ष या अधिक आयु सीमा में है उन्हे स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिये। जैसे:- नियमित रूप से प्रतिदिन कुछ शारीरिक व्ययाम या योगा करना, पैदल चलना, शरीर को सक्रीय रखना, सामाजिक क्रियाकलाप में भाग लेना, मनोरंजन और मौज का अनुवरन करना, संतुलित आहार लेना, अच्छी नींद लेना, शरीर के अंगों और खासकर पांव का ख्याल रखना और सबसे महत्वपूर्ण नियमित रूप से स्वास्थ्य जॉच कराना।

इतने लोगों की जांच

शिविर  10 अक्टुबर 2022 को आयोजित शिविर में कुल 271 वयोवृद्ध मरीजों का जॉच किया गया। जिसमें निम्नानुसार मरीज पाये गये:- मधुमेह - 7, उच्चरक्तचाप-41, पक्षाघात-6, आस्टियोपोरोसिस-7, अवसाद- 6, तनाव-17, तम्बाकू व्यसन-31, जोडो के दर्द-11, त्वचारोग:- 8, नेत्ररोग-18, कर्ण रोग- 23, दंत रोग के- 17 अन्य मौसमी बिमारियों के 79 मरीज पाये गये। शिविर में मरीजों कुल- 53 मरीजो को वांकिंग स्टिक, 12 मरीजों को  बैसाखी एवं 4 मरीजों को वॉकर का वितरण माननीय विधायक महोदय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी के द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news