जशपुर

लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने निर्देश
15-Oct-2022 8:13 PM
लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 अक्टूबर।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सभी समय सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है। इसी कड़ी में विगत दिवस कलेक्टर डॉ. मित्तल द्वारा मनोरा तहसील कार्यालय में समय सीमा से बाहर के दो प्रकरणों में पक्षकारों से फोन के माध्यम से बात कर प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लविना पांडेय तहसीलदार अविनाश चौहान उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मनोरा के ग्राम सोनक्यारी के विवादित बटवारा प्रकरण के संबंध में बंधनी बाई एवं  जगपती बाई के विवादित नामांतरण के प्रकरण के संबंध में उनके बेटे से चर्चा करते हुए प्रकरण की सुनवाई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पक्षकारों को बंटवारा सूची एवं अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराकर प्रकरण को निराकृत कराने की समझाईश दी।

कलेक्टर मित्तल ने तहसीलदार को लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु नियमित सुनवाई के माध्यम से  दोनों पक्षों से प्रकरणों की समीक्षा करने, साक्ष्य प्रस्तुत कराने, स्थल जांच सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण करते हुए पक्षकारों को राहत दिलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समय पर प्रकरणों के निराकरण होने से लोगों को संतोष मिलता है।

इस हेतु राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news