सूरजपुर

सडक़ जर्जर, कई आंदोलन, पर हर बार मिला आश्वासन, लोगों में रोष
16-Oct-2022 3:22 PM
सडक़ जर्जर, कई आंदोलन, पर हर बार मिला आश्वासन, लोगों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
प्रतापपुर,16 अक्टूबर।
सूरजपुर जिला के जनपद एवं राजस्व अनुविभाग मुख्यालय प्रतापपुर से ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाले, प्रतापपुर को अंबिकापुर-बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे वाले सभी मार्गों की हालत जर्जर हो चुकी है। सडक़ों की मरम्मत के लिए क्षेत्र की जनता चक्काजाम कर थक गई और अधिकारी लिखित आश्वासन पर आश्वासन देते रहे हैं पर आज तक सडक़ का मरम्मत नहीं हुआ, इससे शारीरिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान क्षेत्र की जनता में राज्य सरकार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है निसंदेह आने वाले दिनों में जनता का आक्रोश किसी विस्फोटक आंदोलन का रूप ले सकता है जिसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं क्षेत्र के जिम्मेदार सत्तासीन जनप्रतिनिधि भी होंगे ।
प्रतापपुर विधानसभा मुख्यालय से लगे सभी मार्गों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है सडक़ों पर डेढ़ से 2 फीट के गड्ढे बन गए हैं जिम में आए दिन दुर्घटना के साथ-साथ जानकारी के अभाव में बाहर से आने वाले मालवाहक बड़ी वाहनों के पास जाने से पैदल एवं मोटरसाइकिल सवारों का आना जाना भी आए दिन बंद हो जाता है। वन विभाग के 50 गांव की हजारों किसान मजदूर विद्यार्थी एवं अन्य ग्रामीण जन अपने निजी एवं शासकीय कार्यों को लेकर प्रतापपुर आते हैं पर सडक़ की दुर्दशा के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रदेश सरकार के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी आए दिन चक्का जाम एवं हड़ताल की सुगबुगाहट होते ही सडक़ निर्माण से लगे कर्मचारियों को सडक़ के सर्वे कार्य के लिए क्षेत्र में भेज देते हैं जिन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ता है प्रदेश के मुखिया एक और जहां जनता को आवागमन के लिए गड्ढा मुक्त सडक़ देने का सपना दिखा रहे हैं वहीं क्षेत्र की जनता क्षेत्र में गड्ढों के बीच सडक़ की तलाश करते हुए अपने जीवन का सफर खतरों से खेलते हुए तय  करने के लिए मजबूर  है ।
 

कई आंदोलन हर बार मिला लिखित आश्वासन
धूल और गड्ढों से परेशान क्षेत्र की जनता वर्षों से लगातार राज्य सरकार की उपेक्षा की शिकार बनी हुई है,क्षेत्र की जनता ने प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर तले कई बार मोरन चौक चंदौरा चौक प्रतापपुर नगर पंचायत के शांति नगर चौक एवं केरता चौक पर चक्काजाम कर चुकी है पर राज्य सरकार के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने हर बार लिखित आश्वासन देने के बावजूद आज तक सडक़ों की मरम्मत नहीं कराई,  इन सबसे त्रस्त होने के कारण जनता में  सरकार एवं उनके नुमाइंदों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
 

धान और गन्ना को लेकर परेशान हैं किसान
 क्षेत्र के किसान अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए समुचित मार्ग के अभाव में चिंतित एवं परेशान हैं गन्ना लगाने वाले किसान मां महामाया शक्कर फैक्ट्री केरता ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से अपनी गन्ना लेकर जाते हैं  धान लगाने वाले कृषक अपनी धान धान खरीदी केंद्र तक अपने वाहनों से  जाते हैं  सडक़ का सुधार कार्य नहीं होने पर वे अपने कृषि उत्पादों को खरीदी केंद्रों तक लेकर कैसे जाएंगे, यही किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
 

प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
  प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह नगर प्रतापपुर से लगे क्षेत्र में सडक़ों की जर्जर हालत के कारण कई यात्री बस उस मार्ग से जाना बंद कर दिए हैं, ऐसे में उन क्षेत्रों से प्रतापपुर महाविद्यालय औद्योगिक महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवागमन की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां तक छोटे बच्चों को आसपास के क्षेत्रों से निजी विद्यालयों में पढऩे के लिए निजी वाहनों से भेजने वाले अभिभावकों के लिए ही बच्चों को भेजना है एक बड़ी चुनौती बन गई है,ऐसे में क्षेत्र के छात्र छात्राओं की पढ़ाई पूर्णता प्रभावित हो रही है ।

क्षेत्र की जनता सडक़ों की दुर्दशा एवं सत्तासीन जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं में से परिवहन सुविधा की लगातार की जा रही उपेक्षा को लेकर आक्ऱोशित हंै, क्षेत्र की जनता के मन में राज्य सरकार के द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे हैं झूठ है लिखित आश्वासनों से निराशा एवं कुंठा के कारण जनता के  मन में  पनप रहा आक्रोश कभी भी विस्फोटक आंदोलन का  रूप  ले  सकती है ।

किसानों के हित में पार्टी के निर्देश पर किया जाएगा वृहद पदयात्रा आंदोलन-लाल संतोष सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सडक़ों की जर्जर स्थिति से हो रही क्षेत्र के जनता कि परेशानियों को लेकर राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार किसानों के हित में वृहद आंदोलन किया जाएगा जो आर या पार की लड़ाई होगी या तो  सडक़ सुधरेगा या जनता के हित में सडक़ सुधार कार्य प्रारंभ होते तक आंदोलन अनवरत  जारी  रहेगा ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news