जशपुर

कलेक्टर ने अफसरों-कर्मियों को लापरवाही न बरतने की दी हिदायत
16-Oct-2022 4:10 PM
कलेक्टर ने अफसरों-कर्मियों को लापरवाही न बरतने की दी हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 अक्टूबर।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस विकासखण्ड पत्थलगांव के दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पत्थलगांव आर.एस.लाल, जनपद सीईओ संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पत्थलगांव के एसडीएम तहसील कार्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी गौठान, पत्थलगांव-कुनकुरी राष्ट्रीय राजमार्ग, लुड़ेग पंचायत में गौठान, आंगनबाड़ी, विद्यालय भवन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए।

गंभीरता से कार्य के निर्देश
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने पत्थलगांव के एसडीएम व तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन करते हुए बटांकन, सीमाकंन, नामांतरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यालय में  समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिया साथ ही सभी प्रकरणों का ऑनलाइन प्रविष्टि  कार्य भी गंभीरता से करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में सुनवाई के लिए आए ग्रामीणों, वकीलों से कार्यालायिन व्यवस्थाओ, उनकी आवश्यक्ताओ एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उन्हें  राहत दिलाने के लिए कहा।
 

आत्मानंद का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों को अच्छे से मेहनत करने के लिए किया प्रोत्साहित। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं, लैब, लाइब्रेरी, सहित पूरे शाला परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से विद्यालय की सुविधाओं, पढ़ाई, पूर्ण हो चुके पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि विद्यालय में प?ाई बहुत अच्छी है। कलेक्टर ने सभी बच्चों को पढ़ाई में अच्छे से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत आए।

स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा
केंद्र में ब्लड बैंक प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को पत्र भेजने की कही बात। कलेक्टर मित्तल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न कक्ष एवं  वार्डो का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में शौचालय सहित पूरे परिसर की नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस हेतु डॉक्टर व सभी स्टाफ को समय पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। साथ ही केंद्र में ब्लड बैंक प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के लिए कहा। उन्होंने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर का अवलोकन करते हुए लोगों को योजना से लाभांवित करने के लिए कहा।

सडक़ की मरम्मत के निर्देश
कलेक्टर ने कुनकुरी पत्थलगांव एवं पत्थलगांव से अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए कुनकुरी-कांसाबेल-पत्थलगांव  सहित अन्य मार्ग  में जल्द से जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस के लिए उक्त मार्ग में प्राथमिकता सुनिश्चित कर कार्य प्रारंभ कराने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news