जशपुर

अधिक पेड़ों को लगाने का संदेश देने साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले 2 युवा
17-Oct-2022 2:35 PM
अधिक पेड़ों को लगाने का संदेश देने साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले 2 युवा

संसदीय सचिव मिंज ने की मुलाकात, की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 अक्टूबर।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल से पूरे भारत भ्रमण पर निकले बरगढ़ ओडिशा के रहने वाले नंदी घोष खमारी एवं उनके रायगढ़ के साथी यात्रा के दौरान कुनकुरी पहुंचे, जहाँ उनकी मुलाक़ात स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज से हुई।

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज यू डी मिंज ने भारत भ्रमण पर निकले नंदी घोष खमारी और उनके साथियों से पर्यावरण संरक्षण और जशपुर की अनोखी जैव विविधता यहाँ की जलवायु के साथ उनकी ओर से पर्यवारण की रक्षा के किये जा रहे काम के संबंध में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि आपका पर्यावरण के प्रति जनचेतना यह काम आसान नहीं है आपका सन्देश जन-जन तक पहुँचे और इससे लोग जागरूक होकर अपने पर्यावरण की रक्षा के आगे बढ़े, इससे आपके सायकल यात्रा का उद्देश्य पूरा होगा।
ज्ञात हो कि नंदी घोष खमारी एवं उनके साथ रायगढ़ के मित्र एक अभियान के तहत स्कूलों एवं विद्यालय में बच्चों एवं आमजनों को पर्यावरण की रक्षा के लिये एक सन्देश देने और जनमानस को डीजल वाहनों का प्रयोग कम करने एवं अधिक से अधिक वनों को लगाने का संदेश देने हेतु सायकल से पूरे भारत में 22 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं।

इसी अभियान के तहत वे कुनकुरी पहुंचे, जहाँ संसदीय सचिव यूडी मिंज  ने उनका स्वागत किया और आगामी सफर सुखमय और एक अच्छे सन्देश के साथ संपन्न हो, इसके लिए बधाई दी।
संसदीय सचिव ने सफर हेतु आर्थिक सहयोग एवं एक अच्छे संदेश के साथ उन्हें विदा किया, मुझे भी ऐसे अच्छी सोच और अच्छा संदेश वाले व्यक्तित्व से मिल कर अच्छा लगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news