सरगुजा

अदाणी फाउंडेशन का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
21-Oct-2022 8:33 PM
अदाणी फाउंडेशन का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,21 अक्टूबर।
सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड के परसा ईस्ट केते बासेन परियोजना में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीईकेबी के पास के ग्राम फत्तेपुर में आयोजित एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर में 57 मरीजों की जांच की गई ।अदाणी फाउन्डेशन तथा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले स्थानीय गैर सरकारी संगठन ग्राम उद्यमी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार ने सभी मारिजों के आंखों की जांच कर आवश्यक उपचार किए। इसके साथ साथ आवश्यकतानुसार चश्मे और दवाओं का वितरण किया गया। जांच के दौरान नियर विजन प्रॉब्लम के 26 मरीजों को पावर ग्लास दिया गया जबकि दूर और निकट दृष्टि दोनों की समस्या के मरीजों को उचित परामर्श के साथ साथ दवाइयां भी वितरित की गई।

डॉ. दीपक कुमार पुंगले, चिकित्सा प्रभारी, अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के समन्वय में नेत्र जांच शिविर में देवसिंह, सुनीता सिंह, पंच ग्राम पंचायत फत्तेपुर और घनश्याम यादव, उप सरपंच ग्राम घाटबर्रा  के विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं सभी ने इस शिविर के आयोजन की सराहना की और इसके लिए आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउन्डेशन को धन्यवाद दिया।

अदानी फाउंडेशन के अनिल कुमार जायसवाल, वीना देवी देवांगन और ग्राम उद्यमी से सुष्मिता कुमारी, महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति के केश्वर सिंह पोर्ते ने अपनी टीम के साथ नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

आरआरवीयूएनएल अपने सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और ग्रामीण संरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। जिसमें  स्वास्थ्य सेवाओं में आसपास के सभी ग्रामों में चलित स्वास्थ्य चिकित्सा वाहन के द्वारा हर दिन उनके ही ग्राम में चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयॉं भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही समय समय पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news