सरगुजा

लॉज में दबिश, एक करोड़ के जेवर व 13 लाख नगदी संग एक गिरफ्तार
21-Oct-2022 8:35 PM
लॉज में दबिश, एक करोड़ के जेवर व 13 लाख नगदी संग एक गिरफ्तार

कोलकाता से अंबिकापुर खपाने लाया था, पुलिस  पूछताछ जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 अक्टूबर।
शहर के कंचन लॉज में ठहरे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के जेवर बरामद किए। जिसकी कीमती 1,15,76,136 रूपये बताई गई है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 13,07,600 रुपए नगद जब्त किया गया है। उक्त व्यक्ति कोलकाता का बताया जा रहा है जो अंबिकापुर में अवैध सोना खपाने के लिए आया था।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता  द्वारा त्योहारों के दौरान होटल, लॉज, ढाबा लगातार चेक कर शहर की सुरक्षा को प्रभावी करने हेतु थाना प्रभारियों को सजग एवं सतर्क रहकर मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर शहर के कंचन लॉज रूम नंबर 106 सदर रोड अम्बिकापुर में रुका हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर लॉज के रूम नंबर 106 को खुलवाया गया। रूम में एक व्यक्ति मिला, जिसका नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विष्णु कुमार तासावर (42) कोलकाता पश्चिम बंगाल बताया।

संदेही के कब्जे में रखे काले रंग के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर सोने के जेवरात व नगद मिला। उक्त सोने के जेवरात रखने के संबंध नोटिस दिया गया। नोटिस के जवाब में मौके पर कोई उक्त जेवरात रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने संदेही के कब्जे से सोने के जेवरात व नगदी रकम 1307600 (तेरह लाख सात हजार छ सौ रूपये ) को बरामद कर लिया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, ए.आर.अजय पाण्डेय और इद्रीश खान, धीरज सिंह, कुंदन सिंह, अमित राजवाडे संचितानंद, शिव रजवाड़े, शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news