सरगुजा

पूरे प्रदेश में भय और आतंक का राज है, व्यापारी डरे व सहमे हैं-अखिलेश सोनी
22-Oct-2022 8:25 PM
पूरे प्रदेश में भय और आतंक का राज है, व्यापारी डरे व सहमे हैं-अखिलेश सोनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी मौजूदगी के बावजूद कुछ किलोमीटर के फासले पर लुटेरे एक सराफा दुकान में घुसकर कारोबारी पर दनादन गोलियां दागते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं।पूरे प्रदेश में भय और आतंक का राज है,व्यापारी डरे व सहमे है। उक्त बातें आज पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कही।

श्री सोनी ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है, मुख्यमंत्री गृहमंत्री के साथ साथ दो अन्य मंत्रियों के जिले में सामुहिक नरसंहार हो रहा है, दिनदहाड़े कारोबारी को दुकान में घुसकर लूटा जा रहा है। जब मुख्यमंत्री सहित चार मंत्री अपने जिले को नहीं सम्भाल पा रहे हैं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था की धनीधोरी कौन हो सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, उमेश अग्रवाल, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, दुर्गा शंकर दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news