सरगुजा

धनतेरस पर गुलजार रहा बाजार, करोड़ों का कारोबार
23-Oct-2022 8:37 PM
धनतेरस पर गुलजार रहा बाजार, करोड़ों का कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अक्टूबर।
दिवाली से पहले धनतेरस पर शनिवार को शहर में जमकर खरीदारी से बाजार गुलजार हो गया।  मनपसंद सामानों को खरीदने लोगों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। दोपहर से ही बाजार में रौनक देखी गई और खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने से बाजार देर रात तक गुलजार रहा।

व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर शहर में करोड़ों का कारोबार हुआ। केवल ज्वेलरी व ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में ही 50 करोड़ के बिजनेस  का अनुमान है। कई लोगों ने वाहन खरीदने पहले से ही एडवांस बुकिंग कराई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर, मोबाइल, बर्तन सहित अन्य सामानों का भी जमकर कारोबार हुआ। बढ़ती महंगाई  के बावजूद लोग अपनी पसंद के सामानों पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटे। हर बार की तरह ज्वेलरी में सबसे ज्यादा खरीददारी हुई तो ऑटोमोबाइल्स ने भी बाजार को निहाल कर दिया। बाजार में सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स सहित बर्तन, फर्नीचर, मोबाइल दुकानों में जमकर खरीदारी हुई है। बर्तन दुकानों में भी लोगों की काफी भीड़ दखी गई। शहर के जगदम्बा आभूषण, श्रीराम ज्वेलर्स, कंचन ज्वेलर्स, श्रीराम फर्नीचर, एमएलएम कलेक्शन, शास्त्री ऑटो मोबाइल्स, केटीएम बाइक, आनंद ऑटो मोबाइल, महामाया होंडा, प्लानेट फैशन, अंबर इलेक्ट्रानिक में जमकर खरीदारी हुई। इन सभी दुकानों में सुबह से ही धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। मुकेश पटाखा संस्थान में पटाखों की खरीदारी जमकर हो रही है।

मेन बाजार में फोर व्हीलर की नो एंट्री
धनतेरस के बाजार को देखते हुए पुलिस ने देवीगंज रोड, ब्रह्म रोड, स्कूल रोड, सदर रोड में  चार पहिया, ऑटो का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है। शहर का मेन बाजार भी इन चार सडक़ों पर है। लोगों की सुविधा के लिए शहर में अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news