सरगुजा

संसदीय सचिव राजवाड़े होंगे जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि
27-Oct-2022 8:35 PM
संसदीय सचिव राजवाड़े होंगे जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि

कलाकेन्द्र मैदान में होगा एक दिनी आयोजन, अफसरों को सौंपा दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2022 को आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े होंगे। एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन कलाकेंद्र मैदान में होगा। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टाल, हितग्राहियों को चेक व सामग्री वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं गरिमामय व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु दायित्व सौंपा।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय आयोजन हेतु कलाकेन्द्र मैदान में साफ-सफाई, टेंट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, पार्किंग, विभागीय स्टाल, पेयजल, बैठक व्यवस्था इत्यादि की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल आकर्षक व उद्देश्य पूर्ण हो। रात्रि में स्टालों में रोशनी की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किये जाने वाले गीत देशभक्ति व राज्य के सम्मान व गरिमा के भाव से युक्त हो। स्कूली बच्चां द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटा व आकर्षक हो। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों के चयन में संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकारों को प्राथमिकता देने कहा।

इनको मिला यह दायित्व- कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा राज्य स्थापना दिवस समारोह के गरिमामयी आयोजन के सफल क्रियान्वयन आवश्यक तैयारी एवं समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, वाहन व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य स्थापना समारोह 2022 के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप एवं सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई को बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव, संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर खांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर सतरंज को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप कुमार साहू व्हीआईपी गैलरी में बैठक व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य विभाग के जिला अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news