जशपुर

फसल की रखवाली करते किसान की झुलसने से मौत
29-Oct-2022 2:38 PM
फसल की रखवाली करते किसान की झुलसने से मौत

विधायक ने परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 अक्टूबर।
फसल की रखवाली करते किसान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा लंरगू राम की झुलसने से गत दिनों मौत हो गई।  विधायक विनय भगत ने आज  लंरगू राम की पत्नी मंगरीबाई को जिला प्रशासन की ओर से  चार लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा और भगत ने संवेदना व्यक्त करते हुए दु:ख इस घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्रभावित परिवार को दो दिन के भीतर आर्थिक सहायता राशि चेक सौंपा ।

सन्ना तहसीलदार से प्राप्त  जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को समय लगभग 12 बजे लंरगू राम, पिता बुंध उम्र 55 वर्ष, ग्राम मुढ़ी बीजाघाट निवासी कैलाश यादव पिता सुखु यादव के बाड़ी में लगे टमाटर की रखवाली करने के लिए रात में झोपड़ी में चूल्हा के पास सो रहा था। झोपड़ी में आग पकडऩे पर 90 फीसदी जल गया। जिससे बगीचा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में लगभग 4 से 4.30 बजे मृत्यु हो गयी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news