जशपुर

विधायक ने आईआईटी में चयनित प्रिंस को पढ़ाई के लिए 50 हजार का चेक सौंपा
29-Oct-2022 6:48 PM
विधायक ने आईआईटी में चयनित प्रिंस को पढ़ाई के लिए 50 हजार का चेक सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 29 अक्टूबर। पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में पत्थलगांव निवासी छात्र प्रिंस बंजारे को पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और रत्ना पैकरा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

सामाजिक संगठनों के सार्थक प्रयास से आज प्रिंस को आर्थिक सहायता दी गई है प्रिस के पिता  संतोष कुमार बंजारे ने अपने बेटे प्रिंस बंजारे को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, स्वयं दर्जी का काम करते हैं।

आज इसी का परिणाम है कि प्रिंस बंजारे का चयन आईआईटी खडक़पुर में हुआ है। पूरा गांव खुशियों से झूम उठा। कलेक्टर ने छात्र प्रिंस की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है

प्रिंस बंजारे शुरू से प्रतिभावान छात्र रहे हैं। नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करते हुए उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

प्रिंस अपनी सफलता का श्रेय मां-बाप और परिवार के साथ साथ सभी गुरुजनों को देते हैं। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने की  सफलता हासिल की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news