जशपुर

चेन खींची, 2 महिलाएं, 1 पुरूष गिरफ्तार
03-Nov-2022 9:27 PM
चेन खींची, 2 महिलाएं, 1 पुरूष गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 नवंबर।
पुलिस ने कुनकुरी में चेन स्नैचिंग कर भागते तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है, वहीं जशपुर छठ घाट के मामले में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

कुनकुरी के शिव मंदिर की घटना
कुनकुरी निवासी अंकित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर की रात करीब 9.50 बजे परिवार द्वारा आयोजित भगवत कथा जो कि बाजार डांड़ शिव मंदिर प्रांगण में किया जा रहा था जिसमें एक महिला एवं उसके 2 अन्य महिला और साथी पुरूष के द्वारा वृद्ध महिला के गले से चेन को निकाल कर भागते हुए पकड़ा गया।

एक महिला द्वारा मेरे सामने प्रत्यक्ष रूप से एक वृद्ध महिला के गले से चेन को निकाल कर भागते देखा गया साथ ही मेरे द्वारा ही उक्त महिला को पकड़ा गया. उक्त महिला को पकड़ते ही उसके 2 अन्य महिला और पुरूष साथी तेजी से मंदिर प्रांगण के अंदर से भाग गये महिला लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जो पकड़ी गई महिला थी उसके हाथ में सोने का चेन होना पाया गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम रंजीता उर्फ भजन भाठ, मदनपुर खरसिया (रायगढ) की होना बतायी एवं साथी का नाम ममता भाठ व गन्नू भाठ बताई । उक्त चेन हमारे प्रतिष्ठित नगरवासी कमला देवी बंग बजरंग नगर का था, सोने का चेन चोरी करने वाली महिला से लेकर चेन की स्वामिनी को सुपुर्द कर दिया गया है।

छठ घाट की चैन स्नैचिंग
सन्ना रोड जुरगुम निवासी विष्णु सोनी ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह लगभग 6.30 से 7 बजे के मध्य छठ पर्व मनाने मां एवं परिवार के साथ जशपुर के छठ घाट ऊपर तालाब गये थे, तभी कोई अज्ञात महिला मेरे मां के गले से सोने की चेन करीब 20 ग्राम कीमती लगभग 75000 रूपये को चोरी कर ले गया।  महाराजा चौक के बगल में स्थित सूर्य मन्दिर के पास छठ घाट ऊपर तालाब में छठ पूजा करने मैं अपनी मां माधुरी देवी एवं अपने परिवार के साथ गया था माता छठ घाट में पूजा कर रही थी, तभी करीब सुबह 6/30 से 7 बजे के मध्य पूजा के दौरान मां के गले में पहने हुये करीब 20 ग्राम सोने के चेन कीमती लगभग 75000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले गया है । घटना के बारे में मां मुझे बताई तो मैं वहां पर आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला तब छठ पूजा करके सपरिवार घर आ गये। बाद में मुझे पता चला कि छठ घाट से विवेकानन्द कालोनी जशपुर के डिम्पल देवी, बनियाटोली जशपुर के प्रीति सिंह एवं कान्ती गुप्ता का भी सोने की चेन चोरी हुई है।

एसएसपी जशपुर डी. रविशंकर का कहना है कि  कुनकुरी में चेन स्नैचिंग कर भागते तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जशपुर छठ घाट के मामले में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं में जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news