जशपुर

प्राथमिक-पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिनी प्रशिक्षण
04-Nov-2022 10:37 PM
प्राथमिक-पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 नवंबर।
प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए जिले के सभी 265 संकुलों से प्रत्येक संकुल से दो मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जशपुर नगर में 2 नवंबर और 17 नवंबर के मध्य तक 8 चरणों में राज्य से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

2 नवंबर को शाला प्रबंधन समिति के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जशपुर नगर के एस. एस. भोई एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, एन.के. सिन्हा की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।

 शाला प्रबंधन समिति की जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरान्त संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 2 सदस्यों को अपने संकुल केन्द्रों में 2 दिवसीय प्रशिक्षण 22 एवं 23 नवम्बर को प्रदान करेंगे। अगली कड़ी में विद्यालय स्तर पर संकुल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण 29 एवं 30 नवम्बर  को प्रदान किया जाएगा।

इस प्रकार जिला स्तर, संकुल स्तर एवं शाला स्तर के प्रशिक्षण उपरान्त शाला प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों एवं पालको के साथ समन्वय कर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता विकास के लिए शाला विकास योजना बनाकर पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news