जशपुर

प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण जनजीवन को यू-ट्यूब में देखकर स्विट्जरलैंड का युवक पहुंचा जशपुर
05-Nov-2022 5:08 PM
प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण जनजीवन को यू-ट्यूब में देखकर स्विट्जरलैंड का युवक पहुंचा जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 नवंबर
। जिले में सुंदरता की कमी नहीं है चाहे वो प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर हो या चाहे यंहा निवासरत लोगों के व्यवहार की इन्हीं सभी से प्रभावित होकर स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख शहर से जोयल राबिन जशपुर के कोतबा पहुंचे हुए हैं और यहां के जनजीवन को देखकर प्रभावित हो रहे हैं ।

दीपक आपट अपने घर में रखकर जोयल को पूरे ग्रामीण जनजीवन से रूबरू करवा रहे हैं और यहां के खेती से संबंधित फसलों के बारे में भी बता रहे और यह सब जोयल को अच्छा भी लग रहा है। जोयल ने धान काटते हुए लोगों को देखकर धान काटने की भी इच्छा जाहिर की और धान की तैयार फसल को भी काटा जोयल को जशपुरिहा धुसका और पारंपरिक चिला भी बहुत पसंद आ रहा है।
जिले की प्राकृतिक सुंदरता को जोयल ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि यहां मुझे बहुत शांति महसुस हो रहा है और यहां के ग्रामीण लोग भी बहुत सहज सरल महसूस होते हैं।

पर्यटन को लेकर दीपक आपट जशपुर जिले के  पूरे ग्रामीण क्षेत्र से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य को ब्लाग वीडियो के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं और विदेशी पर्यटकों को लुभा रहे हैं।  दीपक आपट का कहना है कि जशपुर जिले आने के लिए बहुत सारे विदेशी पर्यटक तैयार है पर सडक़ की जर्जर हालत देखकर यहां यात्रा कर पाना बहुत कठिन है वहीं जोयल के बारे में दीपक ने बताया कि यह जशपुर तीन दिन के लिए आया है जितना हो पा रहा है अच्छे से मेहमान के रूप में जशपुर के साथ साथ मैनपाट भी घुमा रहे हैं उसके बाद जोयल वापस कोलकाता से चेन्नई के लिए निकल जाएगा

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news