जशपुर

पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए संचालित तिरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
05-Nov-2022 5:10 PM
पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए संचालित तिरंदाजी प्रशिक्षण  केन्द्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 नवंबर।
. कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने रणजीता स्टेडियम के पास शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कोच को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी और खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं बस उन्हें अच्छे कोच से ट्रेनिंग देने की आवश्यकता हैं। ताकि बच्चे अंतराष्ट्र्रीय और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव एसडीएम जशपुर श्यामा पटेल और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने खेल प्रशिक्षण को निर्देश देते हुए देश के उच्च प्रशिक्षकों से बात करके जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए प्रशिक्षण की व्यस्था करवाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित आवासीय खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 30 बच्चों का चयन किया गया है। और उन्हें आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है बच्चों के लिए भोजन रहने के हास्टल और  पढ़ाई की भी सुविधा  उपलब्ध कराया गया है चयनित 30 बच्चों को तैराकी ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news