सरगुजा

तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का भव्य स्वागत
06-Nov-2022 7:43 PM
तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का भव्य स्वागत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
अम्बिकापुर, 6 नवंबर।
छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता रायपुर में पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नगर आगमन के पहले लक्ष्मी गुप्ता ने रतनपुर मां महामाया मंदिर जाकर मां की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

रतनपुर में ही जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महावीर साहू उनके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सीमा पर डांडग़ांव, उदयपुर, लखनपुर में गाजे-बाजे एवं भव्य आतिशबाजी के बीच ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस दुर्गा प्रसाद साहू, जिला महामंत्री सुरेश जयसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र पांडे, जिला प्रतिनिधि प्रकाश ठाकुर, भीमसेन यादव के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया।

अम्बिकापुर के सांड बार बैरियर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बिलासपुर चौक पर स्वागत का कमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, जीतन गुप्ता, जाहिद खान, मुकेश राजवाड़े के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। ढोल नगाड़ा बाजे एवं भव्य आतिशबाजी के बीच तेलगानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का ऐतिहासिक स्वागत कर अपनी खुशी का इजहार किया। अग्रसेन चौक में स्थानीय व्यापारियों ने लड्डू खान टिंकू बाबू एवं बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत हुआ।
 महामाया चौक में यूथ कांग्रेस सेवा दल एवं स्थानीय व्यापारियों ने संदीप गुप्ता, कमलेश यादव, संतोष सोनी, इस्तियाक बबुआ खान सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष मोहम्मद साकिब फिरदौसी के संयुक्त नेतृत्व में गरिमामय स्वागत कार्यक्रम संपन्न हुआ।

महामाया मंदिर में तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा पूजा अर्चना कर नगर व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

किसान मित्र कंपनी बाजार में तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां संरक्षक बनारसी लाल गुप्ता, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष ईश्वरनाथ शाह, सुरेश गुप्ता, माखनलाल गुप्ता, शंकर सोनी, राहुल अग्रहरि, बबलू, सिंटू शत्रुघ्न गुप्ता, जगदीश साहू के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पुष्पवर्षा एवं भव्य आतिशबाजी के बीच लक्ष्मी गुप्ता का स्वागत समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मीडिया को लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि पूरे भारत में पहली बार तेलघानी बोर्ड का गठन छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर गठन किया है। हम लोग पूरे प्रदेश का दौरा करके एक विस्तृत प्लान तैयार करते हुए बोर्ड के द्वारा सबकी हितों में कार्य करेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news