सरगुजा

पारंपरिक उरांव नृत्य महोत्सव को बहाल करने सौंपा ज्ञापन
07-Nov-2022 7:56 PM
पारंपरिक उरांव नृत्य महोत्सव को बहाल करने सौंपा ज्ञापन

लखनपुर,7 नवंबर। ईसाई आदिवासी महासभा प्रदेश संगठन के आह्वान पर नवल साय कुजूर, सोमार साय बरवा के नेतृत्व में ईसाई आदिवासी महासभा ने सदस्यों सोमवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंपा।

महासभा के सदस्य सोमार साय बरवा, नेवल साय कुजुर ने  मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि ईसाई आदिवासी महासभा के द्वारा पारंपरिक उरांव नृत्य महोत्सव का आयोजन 8 नवंबर को अंबिकापुर पीजी कॉलेज ग्राउंड  में किया गया था। जिसे लेकर कुछ संगठनों  द्वारा विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद अंबिकापुर एसडीएम  के द्वारा 30 अक्टूबर को स्थगन आदेश जारी कर आगामी आदेश तक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है। जिसे लेकर ईसाई आदिवासी महासभा में रोष व्याप्त है।

महासभा द्वारा पारंपरिक उरांव नृत्य महोत्सव को बहाल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांग की गई है। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही गई है।

इस दौरान दीपचंद्र कुजुर, विपिन किंडो, रामलाल एक्का, अनिल लकड़ा ,अजीत किंडो, सुनील मींज, फिलिप केरकेट्टा, प्रदीप खेस ईस्ताह कुजूर, श्रीमती सुनीता एक्का, सुमित्रा खाखा, पुष्पा केरकेट्टा, अंजना बेक, नीलमणि टोप्पो, विजय टोप्पो, पीटर बेक, नेहरू केरकेट्टा, निर्मल कुजुर, ब्रमदेव एक्का, रीमिक्स कुजुर इलेक्सियूस बड़ा सहित बड़ी संख्या में ईसाई आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news