सरगुजा

जनचौपाल के 11 आवेदनों का निराकरण, जेल में निरूद्ध किसान का ई-केवायसी पूर्ण
08-Nov-2022 2:36 PM
जनचौपाल के 11 आवेदनों का निराकरण, जेल में निरूद्ध किसान का ई-केवायसी पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवम्बर।
हर मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर  जनचौपाल में कृषि विभाग द्वारा अब तक 11 आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया है। कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा जनचौपाल के सभी आवेदनों को समय पर निराकृत करने के निर्देश दिए गए है।

कृषि विभाग द्वारा जनचौपाल के आवेदनों के निराकरण अंतर्गत तहसील दरिमा के ग्राम बेलखरीखा निवासी सीमा यादव के ससुर जो कारागार में निरूद्ध होने कारण बैंक खाता का ई-केवायसी पूर्ण नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण किसान सम्मान निधि की राशि बैंक खाते में जमा नहीं हो रहा था।

सीमा यादव ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके ससुर के नाम से ग्राम बेलखऱीखा में कृषि भूमि है तथा लखनपुर के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में बचत खाता है। उनके ससुर के केंद्रीय कारागार अम्बिकापुर में निरूद्ध होने के कारण बैंक का ई-केवायसी नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर जेल एवं कृषि विभाग के सहयोग से ई-केवायसी पूर्ण कराया गया, जिससे सम्मान निधि की राशि बैंक खाते में जमा हो गई।

इसी प्रकार लखनपुर तहसील के ग्राम जनकपुर निवासी किसान सुधीर ने जनचौपाल में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की थी। कृषि विभाग द्वारा किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत कर दिया गया है जिससे अब किसान सुधीर को योजना का लाभ मिल जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news