सरगुजा

साढ़े 20 करोड़ की लागत से 56 सडक़ों का नवीनीकरण शुरू
08-Nov-2022 2:38 PM
साढ़े 20 करोड़ की लागत से 56 सडक़ों का नवीनीकरण शुरू

ग्रामीण व अंदरूनी हिस्सों की सडक़ें भी होंगी दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवम्बर।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22  एवं वर्ष 2022-23  में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 56 सडक़ों के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़  43 लाख 16 हजार रुपये की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है। इन सभी सडक़ों के मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य हेतु ठेकेदार की नियुक्ति हो चुकी है एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा विभाग से अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। खराब सडक़ों के मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीण एवं अंदरूनी क्षेत्र की सडक़ों की स्थिति भी दुरुस्त हो जाएगी।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को सभी स्वीकृत कार्य जल्द से जल्द शुरू कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर विकासखण्ड में कुल 59.88 किलोमीटर लंबाई की 26 सडक़े जिसमें खजूरी से ससकालो, कल्याणपुर से नवापारा कला, दरिमा रोड़ से करैया पटेलपारा, कर्रा अमेराढाब से कर्रापाथीपारा, कर्रा तुर्रापारा से सोनबरसा महुआपारा, सोनपुर भण्डारपारा से असोला, बिलासपुर धनवार रोड़ से खलिबाखास, कुनियाकला से अडची, नवापारा से नवापारा-3, अम्बिकापुर दरिमा मैनपाट रोड़ से नवगई, रेवापुर मुड़ापारा से रेवापुर पटेलपारा, अम्बिकापुर से सरईटिकरा माझापारा, सडक़ें स्वीकृत हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news