धमतरी

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 147 बच्चे हुए शामिल
08-Nov-2022 3:04 PM
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 147 बच्चे हुए शामिल

नगरी, 8 नवंबर।  वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए एन.एम.एम.एस.ई परीक्षा में सम्मिलित कराने विशेष प्रयास किए गए हैं। दिनाँक 6 नवम्बर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 0304 में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई इस परीक्षा में नगरी ब्लॉक के विभिन्न शासकीय - अशासकीय स्कूल में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। परीक्षा केन्द्र में दर्ज 147 बच्चों में से सभी 147 बच्चों ने अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दी तथा सवालों का जवाब ओएमआर शीट में अंकित किए । एस.सी.ई.आर.टी रायपुर द्वारा नगरी बीईओ सतीश प्रकाश सिंह को इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आयोजन हेतु आब्जर्वर नियुक्त किया गया था।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किए तथा संस्था के प्रभारी प्राचार्य , केंद्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षण कार्य में संलग्न शिक्षक- शिक्षिकाओं को परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य केएन नाग, व्याख्याता एलबी द्वय अनिता सोम, धर्मेंद्र साहू सहित पर्यवेक्षण कार्य में संलग्न शिक्षक- शिक्षिकाए, कर्मचारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news