धमतरी

जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा, जियो और जीने दो का दिया संदेश
09-Nov-2022 2:46 PM
जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा, जियो और जीने दो का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा पर जैन समाज ने इतवारी बाजार स्थित पार्श्वनाथ जिनालय से आचार्य और साध्वी वृंदा की निश्रा में शोभायात्रा निकाली। समाजजनों ने शहरवासियों को भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो का संदेश दिया।
चातुर्मास के तहत आचार्य भगवंत पूर्णानंद सागर व छत्तीसगढ़ शिरोमणि मनोहर श्रीजी, साधवी प्रिय मिश्रा श्रीजी, मधुस्मिता श्रीजी, प्रिय मित्रा श्रीजी का धमतरी आगमन हुआ था। उन्होंने चातुर्मास के अपने प्रवचन के माध्यम से समाज जनों को सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। इस कड़ी में मंगलवार को उनकी निश्रा में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इतवारी बाजार स्थित पार्श्वनाथ जिनालय में विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज के पुरुष सफेद वस्त्र में व महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर शामिल हुई। शोभायात्रा में बच्चे जैन धर्म का ध्वज-पताका लिए हुए चल रहे थे। समाजजन रास्ते भर भगवान महावीर स्वामी का जयकारा लगाते हुए जियो और जीने का संदेश देते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा सदर बाजार कचहरी चौक, चमेली चौक, मठ मंदिर चौक, बालक चौक से होते हुए आमापारा स्थित आदेश्वर जिनालय व धनकेशरी मंगल भवन पहुंची। यहां समाजजनों ने आचार्य और साध्वी वृंदों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद धनकेश्वरी मंगल भवन में सिद्धाचल की विशेष पूजा-अर्चना हुई।

आचार्यों का रास्ते भर हुआ स्वागत
शोभायात्रा के दौरान आचार्य समेत सभी साध्वियों का जैन समाज के अलावा शहरवासी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। जैन समाज की महिलाओं ने चावल से रोली बनाकर उनका स्वागत किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news