धमतरी

सर्वर डाउन, आधार अपडेशन का काम अधर में लटका
09-Nov-2022 2:49 PM
सर्वर डाउन, आधार अपडेशन का काम अधर में लटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 नवंबर।
जिले के आधार केन्द्रों में आधार अपडेशन और त्रुटियों को सुधारने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन बार-बार सर्वर डाउन होने से सामना करना पड़ रहा है। आधार अपडेशन और त्रुटि सुधार नहीं होने से उन्हें केन्द्र का चक्कर काटना पड़ रहा है।

जिले में करीब 7 लाख से अधिक लोगों का आधार कार्ड बना है। इनमें से अधिकांश लोगों के आधार कार्ड में नाम, जाति, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और घर का पता सहित अन्य जानकारियों में त्रुटि हैं, जिसके चलते यह दस्तावेज लोगों के किसी काम में नहीं आ रहा है। ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 5 वर्ष हो गई है, उनका भी आधार अपडेशन का काम जारी है। आधार केन्द्रों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

बुधवार को आधार सेवा केन्द्रों में लोगों की भीड़ रही। आधार अपडेट कराने समेत त्रुटि सुधार कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। मीनाक्षी पटेल, अनिता देवांगन, पद्मिनी ध्रुव ने बताया कि आधार कार्ड में त्रुटि को सुधराने माथापच्ची करना पड़ रहा है। पिछले 3 दिनों से सर्वर डाउन है। ऐसे में एक व्यक्ति के कार्ड में त्रुटि सुधार कराने के लिए करीब आधे घंटे का समय लग रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

दस्तावेज सुधरवाने में छूट रहा पसीना
नागरिक नरोत्तम साहू, पूरन देवांगन ने बताया कि मार्कशीट में उनका नाम और जाति दोनों एक साथ लिखा हुआ है, जबकि आधार कार्ड में सिर्फ नाम लिखा है। पता गलत है। ऐसे में दस्तावेजों को सुधारने आधार कार्ड को सुधरवाने की जरूरत है, लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने से परेशानी हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news