धमतरी

शिक्षक फेडरेशन की संवेदना-श्रद्धांजलि योजना अनुकरणीय
09-Nov-2022 3:47 PM
शिक्षक फेडरेशन की संवेदना-श्रद्धांजलि योजना अनुकरणीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 नवंबर।
कुरुद ब्लॉक सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा दिवंगत शिक्षक सेवक राम साहू के परिजनों को संवेदना राशि भेंटकर उनका ढाढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि फेडरेशन उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहेगा ।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश साहू ने बताया कि हम कुरूद विकासखंड संवेदना श्रद्धांजलि योजना का संचालन कर रहे है, जिसके तहत किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है या असामयिक मृत्यु हो जाने पर प्रत्येक मेंबर 100 रुपए अंशदान करता है। फेडरेशन द्वारा एकमुश्त राशि शोकाकुल परिवार को भेंट किया जाता है।

फ़ालेश्वर कुर्रे, हेमलाल साहू, लच्छीराम साहू, कुलेश्वर साहू, संतोष देवांगन, गुमान साहू ने जानकारी दी कि अब तक फेडरेशन द्वारा स्व.सेवक साहू 57 हजार, कमलेश गजेंद्र  42 हजार, लेखन नगारची 17 हजार एवं गोपाल साहू 70 हजार, सुनील साहू को उपचारार्थ 36 हजार रुपए की सहायता प्रदान किया गया है।

ब्लॉक अध्यक्ष श्री साहू ने इस नेक काम में सहभागी बने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे छोटे योगदान से हम शोकाकुल परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा होने में सक्षम हुए हैं। इसके अलावा शासन की ओर से मिलने वाली समस्त सुविधाओं को दिलाने में भी फेडरेशन प्रयास करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news