रायगढ़

कार्तिक पूर्णिमा पर भी नहीं की साफ-सफाई
09-Nov-2022 4:44 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर भी नहीं की साफ-सफाई

इंदिरा विहार में पहले की अपेक्षा काफी कम भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 नवंबर। 
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के सबसे करीब पर्यटन स्थल इंदिरा विहार में यूं तो प्रतिवर्ष पिकनिक मनाने काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, परंतु यहां की अव्यवस्था के कारण पर्यटक अब यहां आने से कतराने लगे हैं।
 हाल फिलहाल में आंवला नवमी के अवसर पर यहां की अव्यवस्था को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता के साथ खबर को उठाया था, लेकिन इसके बावजूद यहां साफ-सफाई नहीं की गई।

यूं तो इंदिरा विहार में खास मौकों पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। जिसके मद्देनजर लगातार यहां  साफ-सफाई कराकर रंग रोगन किया जाता था, परंतु पिछले कुछ सालों के दौरान यहां किसी प्रकार की साफ-सफाई दिखती ही नहीं।  कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने इंदिरा विहार पहुंचने वाले लोगों को स्वयं ही साफ-सफाई करते भी देखा गया। यहां की स्थिति ऐसी है कि बच्चों के मनोरंजन के लिये लगाये गए झूले एवं लोगों के बैठने के लिये बनाये गए स्थान पर बड़ी-बड़ी झाडियां आसानी से देखी जा सकती है।

इसे विभागीय लापरवाही कहें या उदासीनता शहरवासी अब यहां जाने से कतराने लगे हैं। यही वजह है कि आज यहां पहले की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखी गई, जबकि पहले ऐसा होता था कि यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती थी।
इंदिरा विहार पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब यहां की सुंदरता देखते ही बनती थी और यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है, परंतु अब वैसा माहौल यहां दिखता नहीं। हाल फिलहाल में इंदिरा विहार की अव्यस्था के लेकर ‘छत्तीसगढ़’  ने खबर के जरिये वहां की व्यवस्था सुधारने का जिक्र किया था, परंतु खबर के प्रकाशन होने के बावजूद यहां के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर पहल करना मुनासिब नहीं समझा।

नहीं थी पहले ऐसी दुर्दशा
यहां पिकनिक मनाने आने वाले कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इंदिरा विहार की पहले कभी ऐसी दुर्दशा नहीं थी। आज जगह-जगह बड़े-बड़े घास उग आये हैं विभागीय अधिकारियों के द्वारा यहां अपनी लापरवाही कार्यशैली का दिखाते हुए किसी तरह की साफ-सफाई नही कराई गई जिससे यहां पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को किसी सांप व बिच्छु के डंक का सामना भी करना पड़ सकता है।

समिति को कर दिया दूर
एक समय था जब पूरे वन मंडल में विजयपुर समिति का नाम बेहतर कार्यों के लिए गूंजता था। यही समिति इंद्राविहार में भी सक्रिय थी, लेकिन अब समिति को विभाग से दूर कर दिया गया। ऐसे में इंद्राविहार की दुर्दशा हो गई। अच्छे और बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की मनमानी की भेंट चढ़ गए। नतीजा अब इंद्राविहार में अव्यवस्था ही नजर आता है और इसे पूर्व की तरह बेहतर बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।

इस संबंध में जब ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रभारी रेंजर हेमलाल जायसवाल से चर्चा की तो उनका कहना था कि मैं अभी बाहर हूं, लेकिन साफ-सफाई चल रही है। पूर्व में त्यौहारों की वजह से मजदूर नहीं आ  रहे थे। साफ सफाई जल्द पूरा हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news