धमतरी

फसल चक्र परिवर्तन से होगा किसान संग देश का भला-तारिणी
09-Nov-2022 8:00 PM
फसल चक्र परिवर्तन से होगा किसान संग देश का भला-तारिणी

कुरूद,  9 नवंबर। खेत में लगातार एक ही फ़सल उपजाने से जमीन की उर्वरा शक्ति घटती है और नई कीटव्याधि लगती है, समझदारी इसी में है कि खरीफ में धान और रबि में दलहन तिलहन की फसल लेकर अपना लाभ और देश के विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने फ़सल चक्र परिवर्तन की निति को अपनाये। उक्त बातें धमतरी जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर ने ग्राम मोंगरा के किसानों से कहीं।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा में कृषि विभाग द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी आरआर साहू ने किसानों को चना फसल उत्पादन की तकनीकी पहलुओं, बीज उपचार, जल प्रबंधन, संतुलित खाद की के बारे में विस्तार से बताया।  

मुख्यातिथि धमतरी जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 64 किसानों को 100 हेक्टेयर में फसल प्रदर्शन हेतु निशुल्क चना बीज का वितरण कर कहा कि कम मेहनत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल चना है, जो मिट्टी की उर्वरक शक्ति को लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम है। 

उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि  प्राकृतिक खेती करने से रसायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटेगी, मिट्टी की उर्वरता को दूषित होने से बचाया जा सकेगा।

कृषि सभापति ने संबंधित अधिकारियों को वर्मी खाद एवं प्राकृतिक खेती का प्रचार-प्रसार ठीक तरीके से करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जनपद सभापति रविंद्र साहू, सरपंच प्रतिनिधि नागेश साहू, डिहूराम पटेल, नंदकुमार, नरपत साहू, बिरसिंग, कोमेश्वर साहू, महेश,  देविका बाई, जोतकुंवर साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news