सरगुजा

घर में पोताई करने आए मजदूर ने की थी जेवरों की चोरी, गिरफ्तार
09-Nov-2022 9:30 PM
घर में पोताई करने आए मजदूर ने की थी जेवरों  की चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 9 नवंबर।
घर में पुट्टी का काम कर रहे मजदूर के द्वारा चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उक्त मजदूर के द्वारा घर की अलमारी से जेवरतों की चोरी की गई थी। पुलिस ने उसके पास से सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पैलेस रोड निवासी पवन कुमार मित्तल की पत्नी रेखा मित्तल ने 4 नवंबर को अलमारी में सोने की चेन व कान की बाली रखी थी। आठ नवंबर को जब रेखा मित्तल ने अलमारी खोलकर देखी तो जेवर गायब थे। काफी पता तलाश करने पर जेवर का कोई पता नहीं चला। अज्ञात चोर द्वारा घर से जेवर की चोरी की रिपोर्ट पवन कुमार मित्तल ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। 

पवन मित्तल ने यह भी बताया कि उसके घर में एक लेबर के द्वारा पोताई पुट्टी का कार्य किया गया था, उसके अलावा हमारे घर में बाहरी किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हुआ है। मजदूर पर शंका व्यक्त की गई थी।

लिखित आवेदन पर सदर धारा अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी ओमप्रकाश राजवाड़े उम्र (28 वर्ष) निवासी कतकालो थाना दरिमा को हिरासत लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जो बताया कि घर मे पोताई कर रहा था घर में कोई नहीं था उसी दरम्यान सोने का जेवर को चोरी की। आरोपी के पेश करने पर सोने का चैन, सोने कान की बाली कब्जा में ली गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news