जशपुर

37 बच्चों पर दो शिक्षक नियुक्त, उसमें एक नदारद
10-Nov-2022 3:14 PM
37 बच्चों पर दो शिक्षक नियुक्त, उसमें एक नदारद

प्रभावित होती शिक्षा को लेकर परिजन हैं चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,10 नवंबर।
राज्य सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हंै और शिक्षक सरकार को झुकाने का काम रहे हैं। 37 बच्चों की पढ़ाई के लिए दो शिक्षक की पदस्थापना की गई हंै। और वह भी नियमित नहीं आ रहे हैं।
मामला मनोरा विकास खंड के सोनक्यारी पंचायत के माध्यमिक शाला सरडीह की हंै। यहां पदस्थ दो शिक्षक हैं एक आशीष कुमार खलखो और दूसरा अमित राम माध्यमिक शाला में 37 बच्चे अध्ययनरत हैं। सरडीह के ग्रामीणों ने शिक्षक आशीष कुमार के प्रति शिक्षा विभाग को 13 अक्टूबर को आवेदन दिया था। लेकिन ग्रामीणों की मांग अब तक पूरी नही हुई। ग्रामीणों में शिक्षा विभाग को लेकर खास परेशान हैं।

कार्यवाही की मांग कर रहें ग्रामीण
ग्रामीण परिजन राजेश राम, लालसाय राम का कहना हंै कि पदस्थ आशीष कुमार खलखो जो कि हमेशा से अनुपस्थित रहते हैं। और मुश्किल से महीनों भर में एक दिन स्कूल उपस्थित होकर बाकि दिन नदारत रहते हैं।

उनके स्कूल आने का समय भी 12 और 1 बजे के बीच हंै। और जशपुर घोलेंगे से आते हैं। शिक्षक के नहीं आने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा हंै। ग्रामीणों की मांग हंै कि शिक्षक के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और दूसरे शिक्षक को माध्यमिक सरडीह में भेजे ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें।
उदित चौहान विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा का कहना है कि शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करेंगे। नोटिस जारी किया गया हंै।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news