धमतरी

सेंधमारी, घर से मोबाइल-नगदी चुराए, 2 गिरफ्तार
10-Nov-2022 3:51 PM
सेंधमारी, घर से मोबाइल-नगदी चुराए, 2 गिरफ्तार

धमतरी, 10 नवंबर।  सेंधमारी कर घर में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रावां निवासी चांदनी पति चुम्मन विश्वकर्मा के घर चोरी हो गई थी। अज्ञात चोरों ने 23 अगस्त की सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच घर के पीछे दीवार को छेदकर कमरा अंदर घुसकर 10 हजार नकद व मोबाइल चोरी किया। चोरी सामान की कीमत 20 हजार रुपए है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। संदिग्ध युवक खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

बताया कि 23 अगस्त को नोमन यादव के साथ चुम्मन विश्वकर्मा के घर चोरी की। बताया कि करीब 11.30 बजे अपने मोहल्ले के निषाद भवन के पास बैठे थे, उसी समय चुम्मन विश्वकर्मा की पत्नी घर को बंद करके नहाने तालाब गई हुई थी। गली भी सुनसान था। नोमन यादव रास्ते में आदमी देखने के लिए खड़ा रहा। खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव चुम्मन विश्वकर्मा के घर के पीछे तरफ के ईंट के कच्ची दीवार की 6-7 ईंट को निकालकर घर के अंदर प्रवेश किया। मोबाइल से सीम निकालकर खेत में फेंक दिया। चोरी के नगदी 10 हजार में से खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव ने नोमन यादव को 500 रुपए देकर भगा दिया। 9 हजार 500 रुपए दोनों ने खाने पीने में खर्च किया। छुपाकर रखे मोबाइल जब्त हुआ।  आरोपी खिलेश्वर उर्फ कोदु (22) और नोमन यादव (19) आवास पारा रांवा को धारा 454, 380 के तहत गिरफ्तार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news