धमतरी

ग्रामीणों के आंदोलन के बाद जागा प्रशासन, सर्वे के लिए कैंप, एडीबी में नहीं हुई स्वीकृति
10-Nov-2022 3:54 PM
ग्रामीणों के आंदोलन के बाद जागा प्रशासन, सर्वे के लिए कैंप, एडीबी में नहीं हुई स्वीकृति

भारी वाहनों के प्रवेश निषेध अवधि में यातायात गणना करना अनुचित- दयाराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 नवंबर। 
कोलियारी, खरेंगा, दोनर सडक़ के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए ग्रामीणों का आंदोलन अनवरत जारी है। जिसके लिए घंटे चक्का जाम भी किया गया था। तब कहीं जाकर 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से लेकर 10 नवंबर गुरुवार की सुबह 9 बजे तक 24 घंटे के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कोलियारी चौक में कैंप लगाकर सडक़ में आने जाने वाले वाहनों की गणना की है। तब कहीं जाकर अब सडक़ निर्माण का प्लान तैयार किया जाएगा, इससे पूर्व शासन-प्रशासन तथा जिम्मेदार लोगों के द्वारा एडीबी से स्वीकृति का हवाला देकर ग्रामीण जनता को सहलाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जनता नहीं मानी।

उनके सब्र का बांध फूट पड़ा। मार्ग के सभी रेत खदानों को बंद करते हुए भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया। तब कहीं जाकर प्रदेश सरकार का ध्यान इस और गया। स्पष्ट किया गया कि एडीबी में अभी कोई फंड नहीं है। अन्य मद् से सडक़ निर्माण के लिए संभावनाएं टटोली जा रही है। इस सर्वे कार्य में एक निजी कंपनी के सर्वेयर नीरज श्रीवास्तव, रामेश्वर विश्वकर्मा, सूर्य नेताम ,वीरेंद्र मंडावी 24 घंटे के लिए तैनात रहकर वाहनों का सारणीकरण किया। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को प्रेषित करेंगे। सर्वे स्थल पर सडक़ निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक गितेश्वरी साहू, साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, महेंद्र पंडित, शेखन साहू उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

दर्री सरपंच गितेश्वरी साहू ने कहा है कि अब सहनशीलता की सीमा खत्म हो रही है। आम जनमानस के समक्ष सडक़ निर्माण के संबंध में जो लापरवाही की गई है, उसकी वास्तविकता सामने आ गई है, इसलिए आंदोलन का विस्तार करने के लिए अति शीघ्र 22 गांव के ग्रामीणों की बैठक बुलाई जाएगी।

दूसरी ओर क्षेत्र के वरिष्ठ दयाराम साहू ने यातायात गणना पर इसलिए प्रश्नचिन्ह उठाया है कि यह सर्वे भारी वाहनों के प्रवेश निषेध अवधि में किया जा रहा है, जिससे सडक़ों पर चलने वाले वाहनों की वास्तविक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news