धमतरी

मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ नगर के वार्डों में करेगी भ्रमण
10-Nov-2022 4:07 PM
मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ नगर के वार्डों में करेगी भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 नवंबर।
नगर पंचायत नगरी के मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कार्यक्रम रखा जिसमें नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

न्याय रथ को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना नागेन्द्र शुक्ला, पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा, भूपेंद्र साहू, सुनीता निर्मलकर, सोहन चतुर्वेदी, जितेंद्र ध्रुव, पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी नागेंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रथ को क्षेत्र में योजना के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। कार्यक्रम में पहुंचे पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ रवाना किया गया है छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल पर राज्य की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानून की जानकारी देकर जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह न्याय रथ शुरू की गई है महिला बाल विकास की अधिकारी बंजारे मैडम ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ हमारे जिलों के गांव-गांव तक भ्रमण कर लोगों को लघु फिल्मों संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से महिलाओं के कानूनी प्रावधानों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में अवगत कराएगा इस अभियान के तहत महिलाओं को नि:शुल्क कानूनी सहायता भी दी जाएगी उसके अनुसार प्रत्येक महतारी न्याय रथ  में दो अधिवक्ता भी होंगे जो महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें जानकारी और सलाह देंगे उन्होंने कहा कि रथ  के माध्यम से महिलाएं आवेदन भी दे सकेंगी प्राप्त आवेदनों का महिला आयोग द्वारा निराकरण किया जाएगा रथ में बड़ी एलईडी स्क्रीन में छत्तीसगढ़ और हिंदी भाषा में विभिन्न कानूनों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत की गई लघु फिल्में दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में सोमेंद्र कुमार साहू परियोजना अधिकारी, चेमीन साहू मेंहतरिन कुर्रे, हेमीन ननारे, अनीता साहू, साधना नोहाले व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमेरिका नंदिनी शर्मा दमयंती साहू यामिनी नाग अनीता यादव कुसुम सुलोचना मीरा महेश्वरी सुशीला गिरी शशि मीना चक्रधारी कुलेश्वरी परमेश्वरी मीना ध्रुव गीता नीलमणि मितानिन अश्वनी द्रोपति निषाद भुनेश्वरी आशा खैरून गोदावरी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news