सरगुजा

लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर
10-Nov-2022 6:52 PM
लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर

कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

अम्बिकापुर, 10 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजमोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर में हुआ। इस अवसर पर नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड एवं एपिक कार्ड बनवाने तथा अनिवार्य रूप से मतदान करने जागरूक किया गया। इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम कें आयोजित च्जि प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता के पास है। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब शत-प्रतिशत मतदान होगा जिसके लिए युवाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। भले ही लोकतंत्र एक छोटा सा शब्द है लेकिन इसका महत्व विशाल है। लोकतंत्र में लोग निर्णय लेते है कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा। एक-एक वोट मूल्यवान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा लोगों को विवेकशील बनाता है जिससे सही निर्णय ले सकते है और अपने मताधिकार का भी सही ढंग से प्रयोग कर सकते हैं। आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। समाज का नज़रिया भी बदला है और बेटियों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए भविष्य की योजनाओं तथा मताधिकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया।

स्वीप के नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के लिए मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए 9 नवम्बर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में अभिहीत अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news