सरगुजा

टेम्पो पलटी, इलाज करा घर जाते मरीज की मौत, 3 घायल
10-Nov-2022 6:53 PM
टेम्पो पलटी,  इलाज करा घर जाते मरीज की मौत, 3  घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 10 नवंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम नवापारा में मंगलवार की रात टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हो गए। 

तपेश्वरी अभयपुर थाना प्रेमनगर इलाज उपरांत अपने पति देवी प्रसाद को अंबिकापुर जिला चिकित्सालय से छुट्टी कराकर अपने गृह ग्राम जा रहे थे। जैसे ही टेम्पो लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा पहुंची, ढलान पर तेज रफ्तार होने से टेम्पो चालक विनोद राम ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

इलाज करा कर घर जा रहे मरीज देवी प्रसाद की सर में गंभीर चोट लगने और काफी खून सडक़ पर बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई। चालक सहित दो लोग घायल हो गए।

 घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे, डायल 112 व एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। 

घायल तपेश्वरी , टेम्पो चालक विनोद राम सारथी, मनीष शंकरगढ़ निवासी का डॉ. पी एस केरकेट्टा के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला तपेश्वरी, चालक विनोद राम को सर हाथ पैर व चेहरे में चोट होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

लखनपुर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस के द्वारा रात में ही देवी प्रसाद के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाया गया। बुधवार की सुबह लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news