सरगुजा

तहसीलदार द्वारा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दी गई मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी
10-Nov-2022 6:54 PM
 तहसीलदार द्वारा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दी गई मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 10 नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में 9 नवंबर से प्रारम्भ किया जा रहा है। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण 26 दिसम्बर 2022 तक एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जनसाधारण द्वारा अपने मतदान केन्द्र भवन में मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है।

उक्त संबंध में लोगों तक अधिक जानकारी पहुंचे लोग अधिक से अधिक संख्या में इसके बारे में जाने और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सके, इसलिए तहसील सभाकक्ष उदयपुर में बैठक आहूत कर पूरी जानकारी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दी गई उन्हें बताया गया है कि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में भी 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता, फार्म 06 भरकर जमा कर सकेंगे। उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ेगा। साथ ही मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोडऩे का काम भी किया जा रहा है। मतदाता आधार कार्ड जमा कर मतदाता सूची को आधार से लिंक करा सकते हैं। 

तहसीलदार उदयपुर मनीष सूर्यवंशी ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष नवल सिंह रामनगर के पूर्व सरपंच रोहित सिंह टेकाम तथा अन्य उपस्थित लोगों को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । उनसे आग्रह किया गया है कि सभी मतदाताओं को निर्धारित तिथि एवं स्थल में भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाताओं के लिए प्रदत्त सुविधाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करें, जिससे शत प्रतिशत शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके। 

जनप्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में व्याप्त विसंगतियों से अवगत कराया है पंचायतों के विभाजन के पश्चात मतदाता सूची तैयार करने में काफी गलतियां हुई हैं उसे सुधार करने की मांग भी जनप्रतिनिधियों ने की है ताकि लोगों को मतदान करने अधिक दूरी ना तय करनी पड़े और जो जिस ग्राम या पंचायत के वोटर है उन्हें वहीं मतदान की सुविधा मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news