सरगुजा

छात्राओं को मिली साइकिल
10-Nov-2022 7:16 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

अम्बिकापुर, 10 नवंबर। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगवां निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 9 में अध्ययन बालिकाओं को साइकल वितरण किया गया।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि संस्था के विद्यालय भवन की स्वीकृति हेतु व मरम्मत कार्य के लिए रायपुर स्तर पर प्रयास करके भवन स्वीकृत कराऊंगा, साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री की मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलीकाप्टर में घुमाने की योजना की जानकारी दी एवं कहा कि इस विद्यालय के बच्चे भी अधिक अंक लेकर इसका लाभ प्राप्त करें।

विंध्येश्वर शरण सिंह विकी बाबा ने विद्यालय की छात्राओं को साइकिल साइकिल प्राप्त होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने संस्था के बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। 

जनपद सदस्य संजय सिंह, ग्राम पंचायत सरगांव की सरपंच मीना हरीना, उपसरपंच मनीष कुमार, विद्यालय शाला विकास समिति की अध्यक्ष अजीत नायर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विकास में हर भागीदारी निभाने हेतु तत्पर रहने की बात कही। 

उपसरपंच कृष्णा सिंह, विकास सिंह, पंच गुड्डू महाराज ,ग्रामीण मुकुंद बेहरा, अख्तर हुसैन, विजय सिंह सहित संस्था की प्राचार्य सुश्री नीलमणि खलखो, सुजाता सिंह, संजीव सिंह ,अजय गुप्ता, अनिता गुप्ता, पूर्णिमा अवस्थी, दिनेश सिंह अशोक राय सहित विद्यालय के समक्ष स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news