धमतरी

रंग ला रही शाला त्यागी बच्चों को वापस लाने की मुहिम
11-Nov-2022 3:34 PM
रंग ला रही शाला त्यागी बच्चों को वापस लाने की मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 नवंबर
। लंबे समय से स्कूल नही आ रहे शाला त्यागी बच्चों को वापस शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए चलाईं जा रही मुहिम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक ऐसे कई बच्चे जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी को वापस स्कूल की राह दिखाई गई है।  

समग्र शिक्षा मिशन के तहत शिक्षा विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से शुरू इस अभियान में कुरुद के अलावा आसपास गांव को भी शामिल किया गया है। पार्षद एवं सभापति मनीष साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय के अगुवाई में अब तक कुरुद के अटल आवास, चण्डी पारा, शांति नगर, देवार डेरा के ऐसे बच्चे जो लंबे समय से विद्यालय नही जा रहे है, उनके पालकों से चर्चा कर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए तैयार किया। जिनके पास ड्रेस,कापी किताब नहीं थी उसकी व्यवस्था कराई गई।  इस मौके पर पार्षद श्री साहू ने बताया कि शिक्षा सभी का अधिकार है लेकिन मेहनत मजदूरी करने वाले कुछ पालक आज भी अपने बच्चो को स्कूल नही भेज रहे है ऐसे लोगों तक पहुंचकर बच्चो को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें पालकों को समझाया जा रहा है कि बच्चो के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है। बीआरसीसी श्री पाण्डेय ने बताया कि कुरुद नगर सहित भैसबोड, चर्रा में भी यह अभियान चलाया गया। इसमें अधिकारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिको का भी सहयोग मिल रहा है। शिक्षाधिकारी ने ऐसे पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे और उनका भविष्य बनाये।सम्पर्क कार्यक्रम में लव चन्द्राकर, संतोष प्रजापति, हितेंद्र मानिकपुरी, टिकेश सिन्हा आदि शामिल थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news