धमतरी

35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, सवा 1 लाख जुर्माना वसूला
11-Nov-2022 4:04 PM
35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, सवा 1 लाख जुर्माना वसूला

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 नवंबर।
जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं रोकने आरटीओ की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वालों का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है। बीते 4 महीने में विभाग ने 93 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन किया गया।
जिले में इन दिनों सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया हैं। बीते जनवरी से लेकर अब तक कुल 276 सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई है, जिनमें 120 लोगों की मौत हो गई,जबकि 263 लोग घायल हो गए। इनमें से कई लोग स्थायी रूप से अपंग भी हो गए। गौरतलब है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस के साथ जिला परिवहन विभाग की ओर से लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है, फिर भी कई वाहन चालक बाज नहीं आ रहे। ऐसे वाहन चालकों को अब सबक सिखाया जा रहा है। नेशनल हाईवे समेत स्टेट हाइवे में कभी भी और कहीं भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों की कागजात, लाइसेंस आदि की जांच भी की जा रही हैं।

गत दिनों आरटीओ अब्दुल मुलाहिद के नेतृत्व में वनांचल में नगरी से बिरगुड़ी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की, जिसमें मोटर यान अधिनियम-1988, केन्द्रीय मोटर यान नियम-1989 एवं छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम-1991 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इसमें ओव्हरलोड, धुंआ प्रदूषण, प्रेशर हार्न, बिना लाइसेंस, बिना बीमा, बिना रिफ्लेक्टर के वाहनों एवं अन्य अपराध के लिए कुल 35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इनसे कुल 1 लाख 23 हजार 6 सौ रुपए शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही वाहन चालकों को नियमों का पालन करने कड़ी समझाइश भी दी।

5 साल में गई 695 लोगों की जान
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बीते 5 सालों में धमतरी जिले में 1580 सडक़ दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें कुल 1536 लोग घायल हुए, जबकि 695 लोगों की मौत हो गई। इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक सडक़ हादसों में 120 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें सितंबर महीने में 20 लोगों की जानें गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news