धमतरी

अमाली में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
11-Nov-2022 5:16 PM
अमाली में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम


नगरी, 11 नवंबर। ब्लॉक मुख्यालय नगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमाली में राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथियों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर रात्रि में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गांव के नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा लोक नृत्य कर किया गया। तत्पश्चात मोर चिरईया लोक मंच डोंडकी की जिला धमतरी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन राजीव युवा मितान क्लब अमाली के कोषाध्यक्ष आशीष नाग ने किया। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का देर रात तक भरपूर आनंद लिया।

इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सभापति जिला पंचायत धमतरी श्रीमती मीना बंजारे जी अध्यक्षता सरपंच जगन्नाथ कश्यप, विशेष अतिथि के रुप में जनपद सदस्य मन्नू लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, प्रदीप सोन उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सिहावा विधानसभा, महेंद्र पांडेय समन्वयक रा. यू. मि. क्लब सिहावा विधानसभा, दीपक रवि बिसेन सरपंच संबलपुर, जयदेव यदुराज युवा पत्रकार, गीतेश साव जिला सचिव एन एस यू आई, ओमप्रकाश मानिकपुरी, बिसाऊ राम ध्रुव, हरचंद साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर राज्यगीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  
इस अवसर राजीव युवा मितान क्लब अमाली के अध्यक्ष अंकुश देवांगन, उपाध्यक्ष अमित कोसरे, सचिव नागेंद्र ध्रुव, कोषाध्यक्ष आशीष नाग, इंद्रेश देवांगन, बबलू साहू, नीरज साहू, डब्बू, लंकेश्वर, महेश्वर सहित अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news