धमतरी

कार्तिक पूर्णिमा पर राउत नाचा समेत कई आयोजन
11-Nov-2022 5:21 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर राउत नाचा समेत कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 नवंबर। चित्रोत्पला गंगा, महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली मां महामायाँ मंदिर ट्रस्ट समिति फरसियाँ (16 पाली)  के प्रांगण में दीपावली, देवउठनी मिलन समारोह,  गुरु नानक जयंती आंवला नवमी, कार्तिक पूर्णिमा का आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव, महासचिव नीरज सोन,उपाध्यक्ष सोमनाथ सोम, गजानंद कश्यप, कोषाध्यक्ष हरचंद साहू, सचिव राधेश्याम साहू, अरुण प्रजापति ने बताया कि पंडित नीलकमल शर्मा एवं मंदिर पुजारी कन्हाई राम ध्रुव एवं कमलेश ध्रुव की अगुवाई में सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के पश्चात आंवला पेड़ का पूजन अर्चन कर,भगवान कार्तिक, शिव से, सभी जनों के सुख,समृद्धि की कामना किया गया।

गणमान्य नागरिको, जोहन ध्रुव, रामसिंग,,भीमसेन सिन्हा,लोकेश की उपस्थिति में वरिष्ठ जन पुनीतराम साहू का सम्मान किया गया। गजानंद सोन ने आगे बताया कि कार्तिक स्नान एवं समिति को दान किए गए गौ, पशुधन को यादव समाज के द्वारा पूजा अर्चना कर सुहाई,गैठा बांधकर समस्त जनों की उपस्थिति में खिचड़ी खिलाया गया। ग्राम परसिया के समस्त पारा/मोहल्ला से सभी बच्चों व

युवाओं के द्वारा आंवला नवमी का पूजा कार्य संपन्न करते हुए, सभी श्रद्धालु  एवं उपस्थित जनों को खीर पुरी एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के इस कार्य को संपन्न करने में घनश्याम ध्रुव रेखा राम साहू दीनदयाल ग्वाले चंद्रहास ध्रुव,टिकेश समूद,प्रेम लाल यादव, खगेश एवं खिरभान का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में यादव समाज की ओर से तुलेश यादव, बेनी राम यादव, करण यादव  देवनारायण यादव एवं हीरा शंकर यादव, मानक नागार्ची के द्वारा सभी गाय, बैलो को गुलाल,टीका लगाते हुए सुहाई एवं गेठा पहनाकर राउत नाचा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को देखने के लिए ग्राम बोडऱा भोथली, भैंसासांकरा, पथराजोरकी, खुदुरपानी, मटियबहारा, गोरेगांव, अमाली, संम्बलपुर, सामतरा टेंगना एवं आसपास के ग्राम के महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 रात्रिकालीन कार्यक्रम में सेमर पारा के द्वारा, जय गुरुदेव हरिकिर्तन,भजन, ग्राम हरदी छूरा निवासी टीकम शरण महाराज के द्वारा हरि कीर्तन भजन संध्या का आयोजन गांधी चौक फरसियाँ में किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news