सरगुजा

ईनाम का झांसा दे महिला से 5.43 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
11-Nov-2022 8:07 PM
ईनाम का झांसा दे महिला से 5.43 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 नवंबर।
सीतापुर थाना क्षेत्र में एक महिला को मीशो कंपनी से 16.95 लाख रुपये का ईनाम फंसने का लालच देकर उससे पांच लाख 43 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। फोन करने वालों ने स्वयं को मीशो कंपनी का अधिकारी बताया और महिला को ईनाम फंसने का लालच देकर टैक्स अदा करने के लिए रुपये जमा कराने कहा। महिला ने जब रुपये जमा कर दिए तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने सीतापुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

सीतापुर थानेदार शिशिर कांत ने बताया कि कपाटबहरी निवासी हेमंती बड़ा पति फिलिम बड़ा (43 वर्ष ) ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 26 जुलाई को उसके फोन पर अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वालों ने स्वयं को मीशो कंपनी का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से मीशो कंपनी के लक्की ड्रॉ का फस्र्ट प्राइस कार का इनाम खुला है। वे कार या इसकी कीमत 16 लाख 96 हजार रुपये ले सकती हैं। इस राशि को पाने के लिए पहले टैक्स अदा करने के लिए राशि जमा करनी होगी। 

हेमंती बड़ा पूर्व में मीशो कंपनी से सामानों की खरीददारी करती थी, इस कारण वह फोन करने वालों के झांसे में आ गई और उसने आरोपियों के द्वारा बताए गए एकाउंट नंबरों में किश्तों में पांच लाख 43 हजार 580 रुपये जमा करा दिया। पीडि़ता सेदम में च्वाइस सेंटर चलाती है। इसके बावजूद वह ठगी वाले कॉल को नहीं पहचान सकी।

फोन बंद होने पर हुआ ठगी का एहसास
हेमंती बड़ा ने इनाम की लालच में आरोपियों द्वारा बताए गए आधा दर्जन से अधिक खातों में पांच लाख 43 हजार रुपये की बड़ी रकम जमा करा दी तो फोन करने वालों ने कहा कि प्रोसेसिंग में कुछ समय लगेगा, इसके बाद ईनाम की राशि उसके बैंक खाते में पहुंच जाएगी। बाद में आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया एवं उनका फोन नंबर बंद मिलने लगा तो हेमंती को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

कई लोग हो रहे ठगी का शिकार
सरगुजा संभाग में लोग लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऑनलाइन शापिंग की पहुंच गांव-गांव तक हो गई है। ऑनलाइन शापिंग की कुछ कंपनियों के ग्राहकों के मोबाइल नंबर सहित डिटैल किसी माध्यम से ठगों तक पहुंच जा रहे हैं। इसके माध्यम से ठग लोगों को लाटरी लगने का झांसा देकर फोन कर रहे हैं। कई लोगों को इस तरह के फोन आने की शिकायत भी पुलिस को मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news