सरगुजा

निरीक्षण में मिली अव्यवस्था, 3 स्कूलों के प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश
11-Nov-2022 8:09 PM
निरीक्षण में मिली अव्यवस्था, 3 स्कूलों के प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 नवंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को विकासखंड लुण्ड्रा के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गई है। तीन स्कूलों के प्राचार्यों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ौली विकासखण्ड - लुण्ड्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया। शाला संचालित पाई गई किन्तु कई कक्षायें शिक्षक विहीन थी। विद्यालय पर प्राचार्य का नियंत्रण होना नहीं पाया गया। विद्यार्थियों का अध्ययन-अध्यापन का स्तर अत्यंत निम्न पाया गया। त्रैमासिक परीक्षा परिणाम अत्यंत निराशाजनक था। शिक्षक समय-सारिणी, दैनन्दिनी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। व्यवसायिक शिक्षक द्वारा बिना तैयारी के अध्यापन कार्य कराया जाना पाया गया। प्राचार्य का वेतन अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।

शा.उ.मा.वि. जोरी के आकस्मिक निरीक्षण में प्रभारी प्राचार्य कार्यालयीन कार्य से अम्बिकापुर प्रवास पर जाना पाये गये। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। शिक्षक समय-सारिणी तथा दैनन्दिनी का अनुपालन नही किया जाना पाया गया। शिक्षक बिना किसी तैयारी के अध्यापन कराते पाये गये। यहां भी प्राचार्य का वेतन अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।

शा.उ.मा.वि. करौली विकासखण्ड - लुण्ड्रा के आकस्मिक निरीक्षण में कई अव्यवस्थाएं पायी गई। विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता एल.बी. द्वारा अधिकारी के साथ अमर्यादित व अशोभनीय व्यवहार किया गया। जिनके विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा वरिष्ठ कार्यालय से की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news