सरगुजा

अभिभावक संघ ने की कला केंद्र मैदान का विकास कर बच्चों के लिए आरक्षित करने की मांग
11-Nov-2022 8:11 PM
अभिभावक संघ ने की कला केंद्र मैदान का विकास कर बच्चों के लिए आरक्षित करने की मांग

अंबिकापुर, 11 नवंबर। स्थानीय कलाकेन्द्र स्थित मैदान के विकास एवं सुदृढ़ीकरण कर बच्चों के लिए  आरक्षित करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा है कि अम्बिकापुर शहर के हृदय स्थल स्थित कलाकेन्द्र मैदान की स्थिति उचित रख रखाव के अभाव में काफी खराब होती जा रही है। उक्त मैदान का आवंटन विविध कार्यक्रमों एवं व्यावसायिक उपयोग हेतु नगर पालिक निगम अम्बिकापुर एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है, परंतु उक्त कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत उक्त मैदान की उचित साफ सफाई वगैरह की व्यवस्था नहीं किये जाने से दिन प्रतिदिन उक्त मैदान की स्थिति दयनीय होती जा रही है, साथ ही नगरपालिक निगम अम्बिकापुर एवं जिला प्रशासन द्वारा भी उक्त मैदान से भारी भरकम राजस्व प्राप्ति के उपरांत उक्त मैदान के रख रखाव पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उक्त मैदान कई वार्डों के मध्य स्थित है तथा आसपास कई स्कूल है, जहां पर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल के मैदान का अभाव है। यदि उक्त मैदान की समुचित साफ सफाई विकास एवं सुदृढ़ीकरण कर बच्चों के खेलने हेतु आरक्षित कर दिया जाता है तो आसपास के वार्डों में निवासरत बच्चों के साथ ही आम लोगों एवं वृद्धजनों तथा समीप के स्कूलों के बच्चों को भी खेलने हेतु मदान की व्यवस्था हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news